WTC फाइनल की टीम में रहाणे का नाम || 15महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी, सूर्यकुमार को जगह नहीं; केएस भरत विकेटकीपर

 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए भारत ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मुंबई के बैटर अजिंक्य रहाणे का नाम है। 15 महीने बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई है। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला 11 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस टीम में सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं है।

WTC का फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। 2021 में खेले गए पहली WTC फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था।


IPL 2023 में रहाणे का शानदार प्रदर्शन रहाणे का IPL के 16वें सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने इस सीजन में अक्रामक बल्लेबाजी की है। अब तक खेले 5 मैचों में 52.25 की औसत से 209 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 199.05 रहा है।


सूर्या केवल डेब्यू टेस्ट खेले, सीरीज के बाकी 3 मैचों में टीम में जगह नहीं मि


सूर्यकुमार यादव ने इस साल फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद बाकी के 3 टेस्ट में प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए थ 

IPL 2023 के शुरुआती सीजन में सूर्या की बेहद खराब फॉर्म IPL 2023 में सूर्यकुमार का खराब फॉर्म सूर्यकुमार का IPL के 16वें सीजन में खराब फॉर्म जारी है। मुंबई इंडियन के बल्लेबाज सूर्या इस सीजन में छह मैच खेले हैं और महज 123 रन बना सके हैं। इस सीजन में उन्होंने केवल एक फिफ्टी लगाई है। RCB के खिलाफ पहले मैच में 15 रन, चेन्नई के खिलाफ 1 रन बनाया। दिल्ली के खिलाफ वो शून्य पर आउट हुए। पंजाब के खिलाफ फिफ्टी लगाई और कोलकाता के खिलाफ 43 रन की पारी खेली।


भरत को पंत के विकल्प के तौर पर चुना गया केएस भरत टीम में शामिल किए गए हैं। भरत को चोटिल ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर चुना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भरत ने भारतीय टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था।








Comments

Popular posts from this blog

How DRONE industry grown

Elon Musk’s SpaceX Starship rocket blows up minutes after launch